संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
प्रतापगढ़25अगस्त जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कल देर सायंकाल विकास भवन के सभागार रूपये 50 लाख से अधिक लागत के कार्यो/परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि आई0टी0आई0 जरियारी का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है एवं बाउण्ड्रीवाल का निर्माण 50 प्रतिशत हुआ है, शेष कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा। उ0प्र0 आवास विकास परिषद द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छितपालगढ़ में बाउण्ड्री का निर्माण कराया गया था जो गिर गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अगले महीने तक बाउण्ड्री सही करायें अन्यथा की स्थिति की ब्लैक लिस्ट किया जायेगा। 100 बेडेड संयुक्त चिकित्सालय शिवसत रानीगंज के निर्माण कार्य को दिसम्बर 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण पाइप्ड पेयजल योजना के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा 70 प्रतिशत प्रगति बतायी गयी, जिलाधिकारी द्वारा योजना के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिशासी अभियन्ता कोई भी जवाब नही दे पाये जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। जनपद में हो रहे सेतु निर्माण के कार्यो में भूमि की रजिस्ट्री की कार्यवाही में लापरवाही एवं सन्तोषजनक जवाब न देने पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय खण्ड एवं निर्माण खण्ड-2 के अधिशासी अभियन्ता को स्पष्टीकरण दिये जाने एवं सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता के विरूद्ध रजिस्ट्री की देरी होने पर विभागीय प्रमुख सचिव को पत्र प्रेषित किया जाये। यूपीपीसलएल निर्माण इकाई-2 प्रयागराज द्वारा सण्ड़वा चन्द्रिका पूरबगांव में डिग्री कालेज के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें कड़ी फटकार लगायी और कहा कि डिग्री कालेज के निर्माण कार्य में तेजी लाये अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा के दौरान यूपीपीसलएल निर्माण इकाई-2 प्रयागराज द्वारा मंगरौरा एवं शिवगढ़ में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में हास्टल का निर्माण कार्य के इस माह की प्रगति शून्य पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
अन्त में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परियोजनाओं के कार्यो के गुणवत्ता एवं सैम्पलिंग की जांच हेतु जो टीमे गठित की गयी है वह समय-समय पर परियोजनाओं के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करें, निरीक्षण के दौरान मौके पर प्रोजेक्ट फाइल उपलब्ध रहे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परियोजनाओं से प्रशासकीय विभाग से सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का नियमित अनुश्रवण किया जाये। निर्माणपरक कार्यो में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाये, यदि किसी भी स्तर पर गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पायी जाती है तो सम्बन्धत अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर उनके विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। सभी परियोजनाओं का कार्य शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत मानक के अनुरूप गुणवत्ता सहित पूर्ण किया जाये। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो जाये उसे यथाशीघ्र सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर किया जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह व कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।