बस्ती 23 अगस्त मा. अध्यक्ष, (राज्यमंत्री स्तर), उ0प्र0, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डा. देवेन्द्र शर्मा आगामी 24 अगस्त को सायं 06.30 बजे जनपद में आयेंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि मा. अध्यक्ष 25 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से जिला अस्पताल, पीकू वार्ड, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय, कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय, पोषण पुनर्वास केन्द्र एवं आगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण करेंगे तथा कोविड से प्रभावित एवं एकल परिवारों से संवाद करेंगे। अपरान्ह 1.30 बजे से अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। उन्होने बताया कि अपरान्ह 04.00 बजे जनपद गोण्डा के लिए प्रस्थान करेंगे।