बस्ती 21 अगस्त बस्ती जनपद केलालगंज थाना क्षेत्र के दो गांवों में रविवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। जिसमें नगदी समेत जेवरात ले कर फरार हो गये।
रविवार की रात कल्यानपुर गांव के राम जानकी मार्ग के बगल गांव निवासी शोहरत के घर के पीछे में नकब काटकर चोरों ने सात हजार नकद व लाखों के जेवरात ले कर फरार हो गये। शोहरत ने बताया कि घर के बाहर पूरा परिवार सो रहा था रात में चोरी कब हुआ जान नही पाए। सुबह जब महिलाएं घर के अंदर गयी तो घटना देख अवाक रह गयी। चौकी प्रभारी अरविंद यादव पहुंच कर परिजनों से जानकारी कर छानबीन कर रहे थे। वहीं दूसरी घटना ग्राम पंचायत चकिया के खलवा पुरवा निवासी शिवपूजन निषाद उर्फ गोली के घर बगल में विद्यालय के छत से जीने के रास्ते घर में गये और कमरे का ताला तोड़कर दस हजार नकद, पायल, सोने का झुमका, लॉकेट ले कर फरार हो गए।
इस संबंध में चौकी प्रभारी कुदरहा अरविंद यादव ने बताया कि तहरीर नही मिला है मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
Post Views: 64