बस्ती 21 अगस्त व्यापारियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जी०एस०टी०एन० के अन्तर्गत पंजीकृत व्यापारियों के लिए लागू की गई व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत सोमवार को हादसे में जान गँवाने वाले स्व० जितेन्द्र सिंह महादेवा पगार बस्ती के पत्नी श्रीमती नीलम सिंह एवं सर्वश्री दीपक किराना स्टोर, मेहरापुरवा कुरियार-बस्ती के मलिक स्व० मनोज कुमार की पत्नी श्रीमती ममता देवी को दस-दस लाख रूपये बैंक खाते में हस्तान्तरित किये जाने का आदेश पत्र प्रभाकर सरोज, उपायुक्त, राज्य कर बस्ती द्वारा सौपा गया, आदेश पत्र प्राप्त किये जाने पर मृतक व्यापरियों की पत्नी की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का दिल से आभार व्यक्त किया गया और बिना भाग-दौड़ के यह धनराशि दिलवाने के लिए राज्य कर जी०एस०टी० आयुक्त मिनिस्टी एस व गोरखपुर जोन के अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर विमल कुमार राय का भी आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में राज्य कर विभाग बस्ती के उपायुक्त उपेन्द्र यादव, सहायक आयुक्त विकास द्विवेदी सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ-साथ जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बस्ती सुभाष चन्द्र शुक्ला,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर विकास द्विवेदी, सहायक आयुक्त द्वारा बताया गया कि यह योजना अगस्त-2020 से राज्य कर विभाग में संचालित है और राज्य कर विभाग में पंजीकृत व्यापारी इसका लाभ उठा सकते है।