संवाददाता अनुराग उपाध्याय
बिहार / प्रतापगढ़:- प्रतापगढ़ जनपद के बिहार विकासखंड के अंतर्गत रामदासपट्टी में स्थित डेढ़ सौ वर्ष पुरानी भगवान भोलेनाथ की मंदिर जोकि बिहारेश्वरनाथ धाम से जाना जाता है। जिस पर हर वर्ष नाग पंचमी के दूसरे दिन महा जलाभिषेक होना निश्चित है जो कि इस वर्ष भी नाग पंचमी के दूसरे दिन दिनांक 22/8/2023 दिन मंगलवार को लगभग पचासों हजार शिवभक्त श्रृंगवेरपुर धाम से जल भरकर बिहारेश्वरनाथ धाम में बड़े धूम धाम से डीजे एवं भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा के साथ जलाभिषेक करेंगे।