अमरौली शुमाली में गौरव सिंह के घर हुई लाखों की चोरी

सल्टौआ – सोनहा थाना क्षेत्र के अमरौली शुमाली टोला रामनगर निवासी गौरव सिंह के मकान के पिछले हिस्से से अंदर घुसकर चोर एक लाख नकद व लगभग पंद्रह लाख का जेवरात उठा ले गए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

गौरव सिंह सोनहा शिवाघाट मार्ग पर रामनगर में परिवार सहित रहते हैं। शनिवार की रात वे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ छत पर सो रहे थे। नौचे उनकी मां अकेली कमरे में सोई थीं। इसी बीच किसी समय चोर मकान के पिछले हिस्से से छत पर चढ़ गए व जीने के रास्ते नीचे उतर गए। चोरों ने तीन कमरों का ताला तोड़ डाला। अंदर घुसकर चोरों ने आलमारी, बॉक्स आदि का भी ताला तोड़ दिया। चोर नकदी व जेवर लेकर मकान के पीछे का दरवाजा खोलकर निकल गए।

पीड़ित का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह हुई। जीने का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण उन्होंने मां को आवाज लगाई। नीचे उतरने पर देखा कि मकान के पीछे निकलने के लिए लगा दरवाजा भी खुला है। अनहोनी की आशंका से परिवार के लोग कमरे के पास पहुंचे तो तीन दरवाजों का ताला टूटा था व सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *