हंसी खुशी पांच जोड़े को किया विदा – भाग्यवती पाण्डेय

बस्ती 20 अगस्त जनपद के महिला थाना द्वारा बिछड़े हुए 5 परिवारों को मिलाने का कार्य किया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक महिला थाना भाग्यवती पांडे द्वारा पति-पत्नी के रूप में 5 जोड़े जो विभिन्न कारणों से दूर हो गए थे उन्हें आज शशि गुप्ता पत्नी मनोज ग्राम ग्राम परसपुर थाना परशुरामपुर बस्ती, अमिता पत्नी संदीप ग्राम गंधार थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती, नजमा पत्नी अब्दुल रहमान ग्राम तकियवा थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती, पूजा पत्नी शिवरतन ग्राम मेंहौरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती रंगीता पत्नी सुनील ग्राम वैष्णोवपुर

थाना कलवारी जनपद बस्ती को जिनका काफी दिनों से आपस में मनमुटाव चल रहा था आज एक दूसरे को साथ बैठा कर साथ रहने के लिए तैयार किया गया यह जोड़े राजी खुशी से अपने घर के लिए विदा हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *