किसान यूनियन गांव गांव चौपाल लगाकर किसानों को जागने का काम शुरू ….अखिलेश सिंह

नौतनवा /  महाराजगंज (अनुराग लक्ष्य) पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष पूर्व सांसद महाराजगंज कुंवर अखिलेश सिंह ने अपने कुंवर आवास पर एक प्रेस वार्ता में केंद्रीय समिति की घोषणा कर दिया है । अध्यक्ष पूर्व सांसद कुवर अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मणि त्रिपाठी व सदस्यों में गोरख प्रजापति डॉक्टर ओपी मिश्रा, राजेश सिंह, घनश्याम शुक्ला, गंगा यादव, अजय सिंह सैंथवार, मोहम्मद कसीम, नजरे आलम, केंद्रीय समिति के सदस्य है। आगे श्रीसिंह ने कहा कि केंद्रीय समिति इस सप्ताह में जनपद महाराजगंज की जिला कमेटी का गठन करेगी। महाराजगंज में किसान यूनियन की मांग है कि शहर के बराबर ग्रामीण क्षेत्रों को भी बिजली दिया जाए। शहरी शिक्षा के अनुरूप प्राइमरी शिक्षा को गुणवत्ता हेतु बनाया जाए। इसी तरह शहरी चिकित्सा को ग्रामीणों तक उपलब्ध कराना चाहिए। ग्राम सड़क जो गड्ढे में परिवर्तित हो गया है। नवीनीकरण करा कर पुनः निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अनुरूप कराने पर जोर दिया। पूर्वांचल किसान यूनियन के लोगों को पुलिसिया उत्पीड़न के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष करेगी। किसान यूनियन गांव गांव में चौपाल लगाकर किसानों को जगाने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *