बस्ती। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये बसन्त चौधरी ने कहा कि जनपद ने एक संघर्षशील व्यक्तित्व खो दिया है। बेलाडी रानीपुर पहुंचकर राना कृष्ण किंकर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद बसन्त चौधरी ने कहा कि वे जमीन से जुड़े नेता थे, जनपद की विकास यात्रा में योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जायेगा। समाज के सभी वर्गों में वे लोकप्रिय थे। उनका असमय निधन अपूर्णीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में उन्होने परिजनों को ढाढस बधाया।