अयोध्या समाजवादी मज़दूर सभा जनपद अयोध्या के ज़िलाध्यक्ष अहमद बेग उर्फ मिर्जा सनी ने आज समाजवादी मज़दूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनी लाल श्रमिक व सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव की संस्तुति पर 31 सदस्य ज़िला कमेटी घोषित की, जिला कमेटी में 6 ज़िला उपाध्यक्ष एक महासचिव 12 जिला सचिव 10 कार्यकारिणी के सदस्य सहित एक प्रवक्ता की भी घोषणा की गई है।
ज़िला कमेटी में रामू कृष्ण कुमार निषाद , महमूद खान, राम चरण कोरी, शैलेन्द्र यादव, रजनीश कुमार को ज़िला उपाध्यक्ष, बाल कृष्ण निषाद को ज़िला महासचिव एवं राम दास को ज़िला प्रवक्ता, बुद्धि राम यादव, राजेश कुमार , कुलाण यादव, शंकर लाल मौर्या, संदीप यादव, दिनेश पासवान, संदीप चौरसिया, ओमकार , अभिषेक यादव , लालता प्रसाद को समाजवादी मज़दूर सभा का ज़िला सचिव घोषित किया है।
इसके अतिरिक्त कन्हैया लाल, बालक राम, शाकिर अली, रंजीत यादव, सत्य नारायण, दुर्गेश कुमार, मोहम्मद अरशद, बद्री प्रसाद तिवारी, कपिल गुप्ता और कृष्ण कुमार को सदस्य नामित किया गया है।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया न कि मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष अहमद बेग उर्फ मिर्जा सनी 24 अगस्त को घोषित पदाधिकारियों को समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय लोहिया भवन पर मज़दूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा साथ ही साथ बताया कि शीघ्र ही मज़दूर सभा के विधानसभा अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी।