अयाेध्या। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी की एक पंचायत पार्टी के नजरबाग स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। पंचायत में किसान, मजदूर, व्यापारियों के विभिन्न मुद्दाें पर मांगे पूरी करने हेतु संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण एक साथ लामबंद हुए। उन्होंने मांगे पूरी न हाेने पर आगे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि विभिन्न मांगाें काे लेकर संगठन की तरफ से एक ज्ञापन दिया गया है। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री काे संबाेधित था। जिसे जिलाधिकारी अयोध्या काे साैंपा गया है। ज्ञापन में छुट्टा एवं आवारा पशु के संर्वधन काे सुचारित करने, गांव व शहराें में सुचारू रूप बिजली की आपूर्ति हाे, सिंचाई का पानी टेल तक पहुंचे, अयोध्या में निराश्रित हाे रहे व्यापारियों काे उचित मिले, गांवाें में कैंप लगाकर राशन कार्ड बनाया जाए, किसानाें की सम्मान निधि दाे हजार से बढ़ाकर चार हजार रूपये किया जाए व किसानाें काे दस हजार रूपए प्रतिमाह गुजारा भत्ता मिले आदि मांगे हैं। जाे जल्द से जल्द पूरी हाे। नही ताे भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी आर-पार की लड़ाई लड़ने काे मजबूर हाेगी। वह धरना प्रदर्शन करेगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की हाेगी। इस माैके पर जिला प्रभारी बाराबंकी रामकिशाेर माैर्या, बाराबंकी जिला महासचिव विधिचंद्र यादव, अयोध्या नगर अध्यक्ष अनुपम गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष रेनू दूबे, फूलकला, राजू यादव, जग प्रसाद, रामकेवल गाैतम समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण माैजूद रहे।