पत्रकार को पितृ शोकः प्रेस क्लब ने दिया श्रद्धांजलि

बस्ती। शनिवार को प्रेस क्लब सभागार में पत्रकार अमर वर्मा के 69 वर्षीय पिता परशुराम के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वे गनेशपुर कस्बे के निवासी थे। प्रेस क्लब  अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, संरक्षक प्रकाश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पत्रकार अमर वर्मा के साथ है। अंत में दो मिनट का मौन रखकर परशुराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों मंें मुख्य रूप से महेन्द्र तिवारी, डा. वी.के. वर्मा, अमित कुमार सिंह,  राकेश चन्द्र बिन्नू, विपिन बिहारी त्रिपाठी, सुनील कुमार मिश्र, राजेश कुमार पाण्डेय, राधेश्याम दूबे, अनुराग श्रीवास्तव, सुदृष्टि नारायण त्रिपाठी, शहंशाह आलम, अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र उपाध्याय, वशिष्ठ पाण्डेय, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, अमर सोनी, सन्तोष तिवारी, जय प्रकाश गोस्वामी, अभिनव आदि शामिल रहे।