बस्ती 16 अगस्तनिर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के सम्भाजन एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें मतदेय स्थलों, जर्जर भवनों, भौतिक सत्यापन सहित अन्य बिन्दुओं पर गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र व मतदेय स्थल जहॉ पर किसी प्रकार की कमी है, तो उसे समय से अवगत करायें, जिससे समय रहते ठीक कराया जा सकें।
उन्होने बताया कि जनपद में पॉचों विधान सभाओं में बूथों का स्थलीय सत्यापन किया गया, जिसमें 05 मतदान केन्द्र तथा 15 मतदेय स्थल प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व जनपद में मतदान केन्द्र 1477 तथा मतदेय स्थल 2138 था। उन्होने बताया कि अर्हता तिथि 1.1.2024 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 17.10.2023 से 30.11.2023 तक संचालित होंगा। इसके अन्तर्गत 28 एवं 29 अक्टूबर तथा 4, 5 एवं 25, 26 नवम्बर को अभियान की विशेष तिथिया होंगी। 26 दिसम्बर तक प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जायेंगा। 05 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायेंगा।
बैठक में एसडीएम सदर विनोद कुुमार पाण्डेय, हर्रैया गुलाब चन्द्र, रूधौली के जी.के. झा., भानपुर के आशुतोष तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष चन्द्र सिंह तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।
———-