रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
स्कूल के संरक्षक उदय राज तिवारी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर किया ध्वजारोहण
छात्र एवं छात्राओं ने देशभक्ति और लोकगीत से ओतप्रोत मनमोहक कार्यक्रम की दी प्रस्तुतियां
संतकबीर नगर। आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से फहराया गया। समारोह में उदया इंटरनेशनल स्कूल के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी उदय राज तिवारी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दिया। इसके साथ ही देश की आजादी में अहम योगदान निभाने वाले वीर सपूतों को लोगों ने नमन भी किया। वहीं ,स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने देशभक्ति और लोकगीत से ओतप्रोत मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
इससे पूर्व स्कूल के परिसर को फूलों और तिरंगे से खूब सजाया गया। बतौर मुख्य अतिथि संरक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी उदय राज तिवारी ने निर्धारित 10:15 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया, तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी और विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर झण्डे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया।विद्यालय में अनेक तरह के सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यकम बच्चों ने प्रस्तुत किया। जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। नन्हें-मुन्ने बच्चों के मनमोहक कार्यक्रम से पूरा परिसर गूंज उठा।
देश भक्ति गीत व नित्य की प्रस्तुति कर बच्चों ने मोह लिया मन
इस अवसर पर सुधीर रावत ( कला शिक्षक) द्वारा बनायी गयी भारत माता की मूर्ति का अनावरण संरक्षक उदय राज तिवारी द्वारा किया गया। ममता त्रिपाठी ने अतिथि के रूप में आये हुये संरक्षक का तिलक लगाकर स्वागत किया। संगीत शिक्षक स्वपनिल आनन्द और संगीत शिक्षिका निधि यादव के द्वारा राष्ट्रीय गान और गणेश वन्दना की सुंदर प्रस्तुति की गयी। प्रधानाचार्य एस० के० त्रिपाठी जी के द्वारा संबोधन प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य जी ने अपने संबोधन में आजादी के महत्व को समझाया और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। उसके बाद प्री-प्राइमरी के बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोहित कर लिया शिप्रा स्नेहा और ज्योति ने इन बच्चों का सहयोग किया।कक्षा पाँच के बच्चों द्वारा भाषण और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा प्रथम और तृतीय के छात्रों द्वारा सोलो और अन्य तरह के नृत्य भी प्रस्तुत किये गये। यू० के० जी० कक्षा के बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी फैन्सी ड्रेस का प्रोग्राम भी नृत्य प्रस्तुत किया। इन कार्यक्रमों के सहयोग में प्रगति गुप्ता, काशिफा मसूद, प्रज्ञा त्रिपाठी आदि ने मुख्य भूमिका के रूप में कार्य किया।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि उदय राज तिवारी अपने संबोधन में बताया कि हमारे वीर सपूतों की कुर्बानी तभी सफल होगी, जब हम सभी भारतवासी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे।कक्षा सप्तम् एवं अष्टम् के बच्चों द्वारा सामूहिक नाटक प्रस्तुत किया गया और पाँचवीं और छठवीं के बच्चों द्वारा एक जेलर और भगत सिंह का किरदार निभाकर एक बहुत ही सुन्दर ड्रामा प्रस्तुत किया गया जिसको अभिभावकों ने बहुत सराहा। बच्चों के इन ड्रामा प्रोग्राम में किरन त्रिपाठी और प्रवेश त्रिपाठी ने सहयोग प्रदान किया। अंत में कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य एस० के० त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन व मिष्ठान वितरण कर किया गया।