बस्ती। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया का औचक निरीक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार द्वारा किया गया, सभी अध्यापक, अध्यापिका, रसोइया मौजूद रहे, चाक चौबंद व्यवस्था देख खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यपक को शाबासी देकर हौसला बढ़ाया।
बताते चलें कि जनपद में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार द्वारा स्वयं और खण्डशिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का औचक निरीक्षण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है इसी क्रम में खण्डशिक्षा अधिकारी अशोक कुमार द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा का औचक निरीक्षण किया गया विद्यालय के प्रधानाध्यपक घनश्याम पाण्डेय, कुलदीप सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, आभा सिंह, मञ्जूषा पाण्डेय, कमला जमुना, सरिता मौजूद रही, विद्यालय परिसर में कराये गये निर्माण कार्य और परिसर में कराए गए पौध रोपण का निरीक्षण किया सब कुछ ठीक पाए जाने पर प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय और विद्यालय परिवार को शाबासी दिया।