बस्ती जिले में पहली बार किन्नर समुदाय की अध्यक्ष ट्रांसजेंडर काजल बाई ने झंडा फहराया. इंदिरा चैरिटेबल सोसाइटी ने अपने कार्यालय पर ट्रांसजेंडर को झंडा फहराने के लिए बुलाया. ताकि लोग इन की भी अहमियत को समझ सकें. ट्रांसजेंडर समुदाय की अध्यक्ष को किन्नर समाज के कल्याण हेतु उनके प्रगतिशील प्रयासों और समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
पहली बार किन्नर समाज से ध्वजा रोहन कराने के सम्मान से अभिभूत काजल बाई ने कहा की भारत लोकतंत्र की जननी है, प्राचीन काल में भी हमारे यहां जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक संस्थाएं मौजूद थी, जब हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं तो वास्तव में हम एक महान लोकतंत्र के नागरिक होने का भी उत्सव मनाते हैं, एनजीओ और सरकार एक साथ मिल कर किन्नरों की आवश्यकता, मुद्दों और समस्याओं पर काम कर रही है.किन्नर समाज से ध्वजारोहण करना पूरे किन्नर समाज का सम्मान है
बाइट काजल बाई, अध्यक्ष ट्रांसजेंडर समुदाय