बस्ती 14 अगस्त 2023 , प्रदेश के मा. मंत्री मत्स्य विभाग डा. संजय निषाद दिनॉक 15 अगस्त को 09.00 बजे सर्किट हाउस, बस्ती में आयेंगे। उक्त जानकारी सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। उन्होने बताया कि 09.15 बजे से कलेक्टेªट सभागार में मा. मुख्यमंत्री के सम्बोधन का लाइव प्रसारण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रतिभाग करेंगे। 10.15 बजे से कनेथू बुजुर्ग में स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं शिलाफलकम/वृहद वृक्षारोपण का लोकार्पण तथा अमृत सरोवर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्ताच् 02.00 बजे से जनपद गोरखापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
————