छात्र कल के नहीं वर्तमान के भविष्य – यश पाठक बाबा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया सदस्यता अभियान
अयोध्या l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या महानगर के विभाग कार्यालय पर छात्र सदस्यता अभियान के निमित्त सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें यश पाठक बाबा के नेतृत्व में एक सैकड़ा से अधिक छात्रों ने सदस्यता ग्रहण की महानगर के विभिन्न महाविद्यालय इंटर कॉलेज के छात्रों ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता में प्रमुख रूप से विभाग संगठन मंत्री अमन जी महानगर संगठन मंत्री अंकित जी का रहना हुआ। यश पाठक बाबा ने बताया कि छात्र सिर्फ कल का भविष्य नहीं वर्तमान का भी है। छात्रों की उत्पन्न सभी समस्याओं का निस्तारण करना एवं संगठित करने का कार्य विद्यार्थि परिषद करता आ रहा है। भारत युवा देश है और हम सभी युवाओं का कर्तव्य बनता है कि आज के आधुनिक युग मे जो युवा अपने मार्ग से भटक गए है उनको सही राह दिखाते हुए जागरूक करने का कार्य किया जाए। सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से ऋषभ पांडेय, अनुभव अथर्व तिवारी, शिवा शर्मा, सुरेंद्र यादव, शिवम पांडेय, प्रखर सिंह, रवि विश्वकर्मा, आयुष यादव, हरीश, समर्थ ओझा, वैभव पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।