किछौछा अंबेडकर नगर ।इस समय चल रहे वार्षिक उर्स मखदूम अशरफ सिमनानी रहमतुल्ला ताला अलेही के आज के कार्यक्रम के तहत पहले दिन खान कहे हुसैनिया से हजरत मौलाना सैयद शाह मोइनुद्दीन अशरफ अशरफुल जिलानी में 637 वर्ष पुराने वस्त्र को धारण कर एक विशाल जुलूस के साथ खनका से अपने खान वादे अशरफिया के तथा स्थानी से जुड़े समस्त लोगों के साथ-साथ देश विदेश से आए अकीदत मंदो के हमरा एक विशाल जुलूस के साथ आस्था ने पहुंचकर आए हुए तमाम लोगों को वह 637 वर्ष पुराने वस्त्र की जियारत करवाई इस मौके पर उन्होंने विशेष रूप से दुआ करते हुए कहा कि तमाम जितने भी लोग परेशान हाल दरगाह में बाढ़ काहे मखदूम में में हाजिर हैं उनकी तमाम जायेद मुरादों को कुबूल फरमाए और जो नहीं आ सके हैं उनकी भी दुआओं को मखदूम साहब कुबूल फरमाए तथा देश की खुशहाली अमन-चैन की विशेष रूप से दुआ की इसके पूर्व सुबह को लगभग 10:00 बजे एक जलसे का इनकार हुआ जिसमें देश के मारूफ नामचीन मुस्लिम विद्वानों ने शिरकत की तथा बदनावर जौहर को रश्मि गागर खरका पोसी की रस्म को सजदा नसीब ने अदा की इस मौके पर विशेष रूप से छोटे बाबू सैयद आफताब अशरफ सैयद आरिफ अशरफआस्ताने से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे
Post Views: 80