बस्ती 12 अगस्त बस्ती जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र के टांडा पुल के बीच बाइक खडी कर एक युवक ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। नदी में छलांग लगाने वाले युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के माझा खुर्द पुलिस चौकी पर टांडा पुल के बीच एक बाइक लावारिश हालत में खडे होने की सूचना मिली। सूचना बाद मौके पर चौकी पुलिस पहुंची। छानबीन के दौरान बाइक से एक लेटर मिला जिसमें एक व्यक्ति द्वारा सुसाइड करने की बात लिखी थी। लेटर के आधार पर बाइक सवार की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के पचपेडिया निवासी राजेश चौधरी पुत्र देवेन्द्र नाथ चौधरी के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने लेटर में लिखे नम्बर पर सम्पर्क किया। घटना के बारे में जानकारी दी। गोताखोरों अैर नाव की मदद से उसकी तलाश कराई जा रही है।
चौकी प्रभारी माझा खुर्द पवन कुमार मौर्य ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 9 बजे सरयू नदी के टांडा पुल के बीच एक बाइक के खडे होने की सूचना मिली थी। सूचना बाद मौके पर पुलिस पहुंची, मौजूद बाइक की छानबीन की गई तो एक लेटर बरामद हुआ। जिसमें लिखा था कि उसका नाम राजेश चौधरी है। मै बस्ती के पचपेडिया का रहने वाला हूं। टांडा किसी से पैसे वापस लेने आया था, मै बहुत परेशान हूं, मेरे ऊपर बहुत कर्जा हो गया है, इसलिए मै अपने आप को खत्म कर रहा हूं। पत्र में उसने घर वालों का नम्बर भी लिखा था।