प्रतापगढ़ में बार काउंसिल चुनाव के दूसरे दिन मतदान जारी: चौथे चरण में अधिवक्ताओं की भागीदारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के चौथे चरण के तहत प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को दूसरे दिन भी मतदान जारी रहा। जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ सहित लालगंज और कुंडा के न्यायालय परिसरों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर सुबह दस बजे से अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी।शनिवार सुबह तक जिला न्यायालय प्रतापगढ़ में लगभग 500 मत डाले जा चुके थे। लालगंज दीवानी न्यायालय में 70 अधिवक्ताओं ने मतदान किया, जबकि कुंडा दीवानी न्यायालय परिसर में 100 से अधिक मत पड़े। शुक्रवार को पहले दिन का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था। जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ में कुल 4,090 मतदाताओं में से 1,568 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां मतदान के लिए 13 बूथ बनाए गए थे।लालगंज दीवानी न्यायालय में कुल 395 मतदाताओं में से 197 अधिवक्ताओं ने पहले दिन मतदान किया।
कुंडा दीवानी न्यायालय परिसर में 650 मतदाताओं में से 281 अधिवक्ताओं ने वोट डाले।जिले में मतदान प्रक्रिया की समग्र देखरेख जिला न्यायाधीश राजीव कमल पांडेय द्वारा की जा रही है। लालगंज दीवानी न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रघुवीर सिंह राठौड़ और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विराट मणि त्रिपाठी के संरक्षण में मतदान संपन्न कराया जा रहा है। कुंडा दीवानी न्यायालय परिसर में एसीजेएम आकृति गौतम को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनकी निगरानी में चुनाव प्रक्रिया चल रही है। न्यायालय परिसरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला कचहरी के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर भारी पुलिस बल तैनात है। गेट नंबर तीन और पांच पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। गेट नंबर पांच से वादकारियों का प्रवेश प्रतिबंधित होने के कारण मुकदमों की पैरवी के लिए आए कुछ लोगों को असुविधा का सामना भी करना पड़ा।
अधिवक्ताओं के बयान-
पूर्व अध्यक्ष अजय शुक्ला गुड्डू ने कहा कि बार काउंसिल चुनाव में अधिवक्ताओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकार सबसे बड़ा मुद्दा है और जो प्रत्याशी इन मुद्दों को मजबूती से उठा रहे हैं, उन्हें ही समर्थन मिलेगा।
अधिवक्ता आशीष सिंह ने कहा कि बढ़ते हमलों और असुरक्षा को देखते हुए मुद्दों के आधार पर मतदान जरूरी है और जो प्रत्याशी अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं, वोट उन्हीं को दिया जाएगा।मतदान केंद्रों के आसपास प्रत्याशी और इनके समर्थक अपने-अपने पक्ष में क्रम संख्या को लेकर नारेबाजी करते भी नजर आए। दूसरे दिन भी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के बाद जिले में कुल मतदान प्रतिशत स्पष्ट होगा और इसके साथ ही प्रतापगढ़ जिले में बार काउंसिल चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।