जिलाधिकारी का बघौली क्षेत्र के विद्यालयों में औचक निरीक्षण, शिक्षा व्यवस्था की परखी गई जमीनी हकीकत

जिलाधिकारी का बघौली क्षेत्र के विद्यालयों में औचक निरीक्षण, शिक्षा व्यवस्था की परखी गई जमीनी हकीकत

 

उत्कृष्ट अध्यापन पर शिक्षक को प्रशंसा पत्र के निर्देश, गंदगी पर सफाई कर्मी निलंबन का आदेश

 

जितेन्द्र पाठक

 

 

संत कबीर नगर, जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा विकासखंड बघौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय औरही, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जामडीह एवं मॉडल प्राथमिक विद्यालय पचपोखरी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता, मूलभूत सुविधाओं एवं शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लेना रहा।

निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय औरही में कुल 62 बच्चे उपस्थित पाए गए। विद्यालय में अध्यापिका श्रीमती रानी सिंह उपस्थित रहीं। मिड-डे-मील की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई तथा पठन-पाठन की व्यवस्था सुचारू मिली। बच्चों में सीखने की रुचि एवं अध्यापिका द्वारा अध्यापन कार्य में लगन देखकर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबंधित अध्यापिका को प्रशंसा पत्र प्रदान कराने के निर्देश दिए।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय जामडीह के निरीक्षण में विद्यालय में कुल तीन अध्यापक कार्यरत पाए गए तथा कुल 65 बच्चे नामांकित हैं। इसी परिसर में संचालित प्राथमिक विद्यालय में कोई शिक्षक या शिक्षा मित्र तैनात नहीं पाया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा हैंडपंप खराब होने की जानकारी देने पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल रिबोर की कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बिजली की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा राशन प्राप्त होने की पुष्टि की गई, जिसे शीघ्र बच्चों में वितरित किया जाना है।

मॉडल प्राथमिक विद्यालय पचपोखरी के निरीक्षण में कक्षा 1 में 15 से 20 बच्चों की उपस्थिति के बावजूद रजिस्टर में कम संख्या अंकित पाई गई। आधार न बनने के कारण प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकरण न हो पाने की समस्या सामने आई, जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों का आधार बनवाने हेतु विद्यालय में विशेष कैंप आयोजित कराने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। विद्यालय परिसर एवं शौचालय में गंदगी पाए जाने पर संबंधित सफाई कर्मी को निलंबित करने तथा तत्काल दो नए सफाई कर्मियों की तैनाती के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए गए।

निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति भी देखी गई, जहां कुल 28 बच्चों के लिए राशन उपलब्ध पाया गया। निरीक्षण के समय ओएसडी राकेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।