वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने किया 

वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने किया

शक्ति शरण उपाध्याय

बस्ती। राजकीय डिग्री कॉलेज गढ़ा गौतम के प्रांगण में 28वी राम आसरे सिंह नोहरा देवी मेमोरियल वालीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन वॉलीबॉल के उद्घाटन मैच में देवरिया स्पोर्ट कॉलेज गोरखपुर स्पोर्ट कॉलेज को हराकर अपनी प्रारंभिक दर्ज की ।

व्यायाम शाला बस्ती और गोरखपुर स्पोर्ट कॉलेज के बीच में मुकाबले में गोरखपुर ने लगातार दोनों सीटों में व्यायाम शाला को पराजित करते हुए बाजी मार ली । आजमगढ़ और देवरिया हॉस्टल के बीच मैच में देवरिया हॉस्टल अपने दोनों सेट के मैच जीत कर विजेता रहा । आनंद स्पोर्टिंग क्लब कटरी और गढ़ा गौतम के बीच हुए मुकाबले में गढ़ा गौतम ने बाजी मारी । जबकि व्यायाम शाला बस्ती के टीम ने महरीपुर को पराजित किया । रस्साकस्सी के रोचक से मुकाबले में गढ़ा गौतम की टीम कप्तानगंज की टीम पर भारीपड़ी ।

इससे पूर्व भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेका नंद मिश्र ने कहा कि ग्रामीण अंचल में इस तरह के खेल आयोजित करना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है । पिछले 28 वर्षों से लगातार जो यह अभियान यहां चल रहा है इससे क्षेत्र में नए खिलाड़ी पैदा हो रहे हैं । हम सबको स्वयं खेल में हिस्सा लेते हुए खेलों को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास करना चाहिए । निर्णायक शिवपूजन वर्मा शामिल रहे । बी आर एकेडमी गढ़ा गौतम और नोहरा देवी निःशुल्क कंप्यूटर संस्थान बस्ती के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतकिया । इस मौके पर तमाम आदि लोग मौजूद रहे।