महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। राम जन्मभूमि के पूर्व मुख्य पुजारी, ब्रह्मलीन आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि कल 1 फरवरी को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई जाएगी।
इस अवसर पर संत-महंतों की उपस्थिति में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।आचार्य सत्येंद्र दास महाराज का संपूर्ण जीवन प्रभु श्रीराम की सेवा और पूजन-अर्चन को समर्पित रहा। वह उस कालखंड के साक्षी रहे जब प्रभु श्रीराम टेंट में विराजमान थे।टेंट काल से लेकर भव्य राम मंदिर निर्माण और प्राण-प्रतिष्ठा तक उन्होंने बतौर मुख्य पुजारी अपनी सेवाएं निरंतर निभाईं आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज के ब्रह्मलीन होने के बाद मंदिर में पूजन-अर्चन का दायित्व उनके शिष्य महंत प्रदीप दास जी महाराज निभा रहे हैं। वर्तमान में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दैनिक पूजा-पाठ, आरती एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठानों की अधिकांश जिम्मेदारी महंत प्रदीप दास जी सहित अन्य पुजारियों के कंधों पर है,श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज के सम्मान में मुख्य पुजारी का पद रिक्त रखा है। ट्रस्ट का कहना है कि महाराज जी के प्रति सम्मान स्वरूप यह स्थान अभी रिक्त रहेगा और वर्तमान में किसी को मुख्य पुजारी नियुक्त नहीं किया गया है इसी क्रम में आज कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या पहुंचे और उन्होंने ब्रह्मलीन आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाराज जी का पूरा जीवन प्रभु श्रीरामलला की सेवा में समर्पित रहा।वह केवल पुजारी ही नहीं, बल्कि राम मंदिर आंदोलन और रामलला के सच्चे सेवक थे,आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर कल 1 फरवरी को विशाल संत-समागम एवं भंडारे का आयोजन किया गया है।
यह आयोजन उनके निजी स्थल सत्य धाम गोपाल मंदिर, रामघाट, श्री अयोध्या धाम में संपन्न होगा।