सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए सत्र 2025-26 की शुरुआत, 11वीं के छात्रों को मिलेगा फ्री टैबलेट
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी, 10 फरवरी को गुडलक व 11 को भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। विद्यालय में 25 दिसंबर से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है, जिसे लेकर छात्रों व अभिभावकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
विद्यालय प्रशासन की ओर से इस वर्ष भी कक्षा 11वीं (फर्स्ट ईयर) में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट देने की घोषणा की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान आधुनिक और तकनीक आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि छात्र स्मार्ट लर्निंग के माध्यम से बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।
प्रधानाचार्य ने स्पष्ट किया कि विद्यालय अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं करता। रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें सफल मेधावी छात्र-छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाएगा।
शिक्षा के साथ संस्कृति का संगम: 10 फरवरी को गुडलक, 11 को वार्षिकोत्सव
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए आगामी 10 फरवरी को ‘गुडलक कार्यक्रम’ तथा 11 फरवरी को ‘वार्षिकोत्सव’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में छात्र अपनी सांस्कृतिक, रचनात्मक और बौद्धिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने छात्रों की पढ़ाई को कभी बाधित नहीं होने दिया। लॉकडाउन और बंदी के दौरान भी विद्यालय की ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से संचालित होती रहीं, जिससे छात्रों का शैक्षणिक स्तर लगातार बेहतर बना रहा।
अंत में उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे समय रहते अपने पाल्यों का पंजीकरण कराएं, ताकि वे प्रवेश परीक्षा और विद्यालय की बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं का लाभ उठा सकें।