ICICI लोमबार्ड बीमा कम्पनी के अधिकारी ने पुलिस महानिदेशक देवीपाटन के समक्ष किया शिकायत
ICICI लोमबार्ड बीमा कम्पनी के अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा पुलिस महानिरीक्षAdd Media Add slideshowReal3D Flipbook YouTubeक महोदय देवीपाटन परिक्षेत्र के समक्ष यह शिकायत की गई कि वाहन दुर्घटना से सम्बन्धित मुकदमों की विवेचना के दौरान विवेचकगण के द्वारा अनुचित लाभ की प्रत्याशा में सही विवेचना न करते हुये दुर्घटना में संलिप्त वास्तविक वाहन व वास्तविक अभियुक्त को प्रत्यारोपित कर सुनियोजित वाहन व अभियुक्त को प्रकाश में लाकर त्रुटिपूर्ण विवेचना कर परिणाम माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया है। इस सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सम्बन्धित जनपद के पुलिस अधीक्षक गण को ऐसे अभियोगों की SIT गठित कर पुनः विवेचना कराये जाने एवं दोषी विवेचकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इस क्रम में अलग-अलग जनपदों में SIT द्वारा जाँच के उपरान्त सही विवेचना करते हुये पुनः वास्तविक वाहन व अभियुक्त के विरुद्ध परिणाम माननीय न्यायालय प्रेषित किये गये तथा *पूर्व के दोषी विवेचकों (जनपद गोण्डा से 02, जनपद बहराइच से 08, जनपद श्रावस्ती से 03) के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाते हुये तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही संस्थित की गई है इसके अतिरिक्त 03 अन्य विवेचकों के विरुद्ध निलम्बन/विभागीय कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।*
विदित हो कि भविष्य में भी ऐसी लापरवाही पाये जाने पर कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।