लिटिल फ्लावर्स स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों को दी गई भावभीनी विदाई

लिटिल फ्लावर्स स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों को दी गई भावभीनी विदाई

 

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) लिटिल फ्लावर्स स्कूल मधुपुरम् वाल्टरगंज, बस्ती में 12वीं के छात्र-छात्राओं को भावभीनी बधाई दी गई। इस विदाई की पावन वेला पर प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह जी एवं निदेशिका अपर्णा सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति बनी रही।

उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह जी एवं निदेशिका अपर्णा सिंह जी के कर-कमलों से विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती एवं विद्यालय की संस्थापिका स्वर्गीया मधुरानी सिंह जी के चित्रानावरण, पुष्पार्चन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् कक्षा एकादश की होनहार छात्राओं द्वारा ‘सरस्वती वंदना’ की शानदार प्रस्तुति की गई। तदोपरांत देवतुल्य अतिथियों के सम्मान में विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रायों ने ‘स्वागत गीत’ से परिसर को भावपूर्ण बना दिया।

तत्पश्चात् प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह जी ने अपने आशीर्वचन से विद्यार्थियों का अभिसिंचित किया। अपने उद्बोधन में प्रबंधक ने अपने बालकपन और अपने विद्यालयों के संस्मरण को याद करते हुए बताया कि किस तरह विद्यालयी जीवन की अमिट यादें जीवन भर जीवंत रहती हैं।

अपने भावपूर्ण संबोधन में निदेशिका अपर्णा सिंह जी ने बताया कि आज तक लोगों की जी भी खट्टी-मीठी यादें हैं वही जीवन की मधुर धरोहर बन जाएँगी। जीवन में असभलता से भी ना घबराना, बल्कि उससे सीख लेकर मंजिल की सीढिंयाँ बनाकर सफलता का परचम फहराना यही सफलता का सूत्र है।

तदोपरांत कक्षा एकादश के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के मनोरंजक, ज्ञानबर्धक, भावपूर्ण एवं मार्मिक सजीव कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा द्वादश के छात्र-छात्राओं को स्मृति-स्वरूप उपहार भी प्रदान किए गए। परिसर का पूर्ण माहौल ही स्मृतियों , अनुभवों एवं शुभकामना संदेशों की तरंगों से ओत-प्रोत रहा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना सिंह जी ने अपने भावपूर्ण एवं मार्मिक उद्बोधन द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य का मार्गदर्शन किया तो वहीं अतीत की सुखद स्मृतियों को उकेरकर परिवेश को संजीदा बना दिया । प्रधानाचार्या ने प्रबंधक एवं निदेशिका का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों को सक्रिय भूमिका की सराहना की।