सूर्या ग्रुप के संस्थानों में देशभक्ति का रंग, गणतंत्र दिवस पर लहराया शान से तिरंगा
चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दिलाई एकता और अखंडता की शपथ, अमर शहीदों को किया नमन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा सूर्या परिसर, छात्र-छात्राओं ने दी देशभक्ति की मनमोहक प्रस्तुति
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ पूरे देश के साथ-साथ संतकबीरनगर और बस्ती जनपद में भी उत्साह और गर्व के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सूर्या ग्रुप के सभी शैक्षणिक संस्थानों में देशभक्ति की अनुपम छटा देखने को मिली।
सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी संस्थानों में पहुंचकर ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। मुख्य समारोह जिले के प्रतिष्ठित संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल, खलीलाबाद के परिसर में आयोजित किया गया, जहां संस्थान की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने माता चंद्रावती देवी के साथ चेयरमैन की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण किया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि देश को आजादी अमर शहीदों की अनगिनत कुर्बानियों से मिली है। हम सभी का कर्तव्य है कि एकजुट होकर देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्होंने उपस्थितजनों को भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी का काफिला सर्वप्रथम तामेश्वर नाथ धाम स्थित चंद्रावती देवी महिला महाविद्यालय पहुंचा, जहां ध्वजारोहण के साथ महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पंडित अखंड प्रताप चतुर्वेदी पीजी कॉलेज घोरही, एपीएन स्नातकोत्तर महाविद्यालय डुमरी, सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल, जीपीएस महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय खलीलाबाद, सूर्या ग्रुप ऑफ एजुकेशनल मीरगंज तथा मुंडेरवा स्थित पूर्वांचल डिग्री कॉलेज में भी ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को नमन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, रविन्द्र यादव, चिंतामणि उपाध्याय, शरद त्रिपाठी, ममता पाण्डेय सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।