गणतंत्र दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय में शान से फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय में शान से फहराया तिरंगा

 

जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने दिलाई एकता व अखंडता की शपथ

 

जितेन्द्र पाठक

 

संतकबीरनगर।आज गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे देश के साथ-साथ संतकबीरनगर जनपद में भी बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। जिला पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रथम नागरिक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कार्यालय में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रभक्ति के भाव के साथ शपथ ग्रहण की।

 

झंडारोहण के उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का कार्यालय परिवार की ओर से फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना देखने को मिली।

कार्यक्रम के समापन पर जिला पंचायत कार्यालय परिसर में उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस का पर्व जिला पंचायत कार्यालय में पूरे उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।