गणतन्त्र दिवस पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन एवं मुशायरा 

गणतन्त्र दिवस पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन एवं मुशायरा

 

बहराइच । गणतन्त्र दिवस के अवसर पर देर शाम नगर पालिका परिषद हाल में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के नामचीन कवियों और शायरों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कवि रामसूरत वर्मा जलज एवं गोपाल शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. मुबारक अली, अल्लन बहराइची, रश्मि प्रभाकर, फौक बहराइची, रईस सिद्दीक़ी बहराइची, पी. के. प्रचण्ड, तिलक राम अजनबी, प्रदीप कुमार पाण्डेय, देशराज आज़ाद, शाश्वत पंवार, किशोरी लाल एडवोकेट, तारिक बहराइची, अदील अहमद, शाहिद सईद, गुलाब चंद्र जायसवाल, वीरेश पांडे, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, सुनील, नजर बहराइची, सोमेश सावन सहित अन्य कवियों एवं शायरों द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की गयीं। कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल द्वारा कवियों एवं शायरों को अंगवस्त्र व मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में प्रबुद्ध श्रोतागण मौजूद रहे।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः