महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या/वजीरगंज (गोंडा)विकास खंड वजीरगंज की ग्राम सभा कोठा इन दिनों विकास की नई इबारत लिख रही है। प्रधान प्रतिनिधि जगदंबा सिंह के कुशल मार्गदर्शन में गांव के भीतर कराए गए अति सुंदर और गुणवत्तापूर्ण कार्यों ने ग्राम सभा की पूरी तस्वीर बदल दी है। बुनियादी सुविधाओं से लेकर सौंदर्यीकरण तक, हर मोर्चे पर हुए कार्यों से ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आदर्श ग्राम सभा के रूप में उभर रहा कोठा विकास कार्यों का जायजा लेने और जनता से संवाद करने के दौरान ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि के प्रयासों की जमकर सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में न केवल सड़कें और जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ हुई है, बल्कि सार्वजनिक सुविधाओं को भी बहुत ही सुंदर तरीके से व्यवस्थित किया गया है। आज कोठा क्षेत्र की पहचान एक आदर्श ग्राम सभा के रूप में होने लगी है। जनता के बीच पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि विकास कार्यों की समीक्षा और जनता से सीधा संवाद (जनता दर्शन) के दौरान गांव के विभिन्न परिवारों के गणमान्य व्यक्ति और युवा साथी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस मौके पर ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि गुणवत्तापूर्ण विकास कार्यों से गांव का मान बढ़ा है। जिले में नंबर वन बनाने का लक्ष्य ग्रामीणों के प्रेम और समर्थन से गदगद प्रधान प्रतिनिधि जगदंबा सिंह ने आश्वासन दिया कि विकास का यह पहिया रुकने वाला नहीं है। जगदंबा सिंह ने कहा हमारा लक्ष्य कोठा ग्राम सभा को जिले की सर्वश्रेष्ठ ग्राम सभा बनाना है। जो भी कार्य शेष रह गए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाएगा ताकि हर ग्रामीण को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का सीधा लाभ मिल सके।इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख संभ्रांत नागरिक और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने विकास की इस नई गति के लिए जगदंबा सिंह का आभार व्यक्त किया।