महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। धर्मनगरी में मांगलिक कार्यक्रमों और आयोजनों में शुद्धता व गुणवत्तापूर्ण खान-पान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को ‘अयोध्या फूड फैक्ट्री’ का भव्य शुभारंभ हुआ। आचारी सगरा, चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग स्थित एचपी गैस एजेंसी के समीप स्थापित इस नई इकाई का उद्घाटन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने किया।
अतिथियों का स्वागत और प्राथमिकता कार्यक्रम के दौरान अयोध्या फूड फैक्ट्री के प्रबंधक दीपक जायसवाल और रोहन जायसवाल ने मुख्य अतिथि चंपत राय का माल्यार्पण कर और अंगवस्त्र भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रबंधक रोहन जायसवाल ने बताया कि अयोध्या जिले में यह उनकी पहली फूड फैक्ट्री है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी प्राथमिकता ग्राहकों को पूर्णतः शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराना है। विशेषताएं और सेवाएँ
अयोध्या फूड फैक्ट्री की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं। उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता: विवाह, पार्टी और अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए बेहतर भोजन की व्यवस्था। शुद्धता का संकल्प: शुद्ध शाकाहारी भोजन को प्राथमिकता। आधुनिक सुविधा: बड़े आयोजनों के ऑर्डर के लिए विशेष बुनियादी ढांचा। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति उद्घाटन के अवसर पर प्रबंधक रोहन जायसवाल व दिनेश कुमार जायसवाल के साथ आकाश जायसवाल, रोनित जायसवाल, धीरज राजपाल और दुर्गेश वर्मा मौजूद रहे। साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता वेद सिंह कमल, अधिवक्ता गणेश दत्त पाण्डेय और चौधरी बलराम यादव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत कर अपनी शुभकामनाएं दीं।