थाना सोनहा पुलिस द्वारा एक गुमशुदा लड़की को बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द
बस्ती। आज दिनांक 24.01.2026 को रात्रि में ग्राम तेनुआ असनहरा निवासी द्वारा सूचना दिया कि मेरी पुत्री उम्र 25 वर्ष अपनी मां के साथ बकरी चराने हेतु जंगल की तरफ गयी थी जो वापस घर नही आयी जो बोल नही सकती है उक्त सूचना पर थाना स्थानीय से उ0नि0 मकसूदन यादव मय हमराह को तलाश हेतु रवाना किया गया तथा मुझ थानाध्यक्ष द्वारा गुमशुदा के तलाश हेतु थाना क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया गया तथा स्वय तलाश किया गया कि काफी प्रयास करने पर उक्त गुमशुदा को बेवा थाना जनपद सिद्धार्थनगर के पास से बरामद कर महिला आरक्षी रीना गौंड द्वारा पूछ ताछ कर सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
बरामद करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष महेश सिंह थाना सोनहा जनपद बस्ती , उ0नि0 श्री मधुसुदन यादव थाना सोनहा जनपद बस्ती , हे0का0 विनय जायसवाल, म0का0 कुमारी प्रिया, म0का0 रीना गौंड़ थाना सोनहा जनपद बस्ती भी उपस्थित रहे।