दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत , पुलिस ने घायलों को नौतनवा सीएचसी पहुंचाए 

दो मोटरसाइकिलों की  भिड़ंत पुलिस ने घायलों को नौतनवा सीएचसी पहुंचाए

नौतनवां (महराजगंज) शनिवार दोपहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से भिड़ गये। इस भिडन्त में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान नारायण पुत्र कृष्ण बहादुर, निवासी बुटवल नेपाल राष्ट्र लगभग 27 वर्ष तथा आशीष अग्रहरि पुत्र दिलीप अग्रहरि, निवासी बहादुर शाह नगर लगभग 25 वर्ष के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। हादसे के तुरंत बाद एक पल्सर बाइक में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बालू और मिट्टी डालकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी नौतनवा भिजवाया।