बसन्त पंचमी पर पूजन के साथ कराया विद्यारम्भ संस्कार
बस्ती। बसन्त पंचमी के अवसर पर श्री सदगुरु सरस्वती विद्या मंदिर बहादुरपुर केवचा में सरस्वती पूजन और विद्यारम्भ संस्कार का आयोजन किया गया। प्रबंधक रामस्वरूप यादव ने मां शारदे के पूजन के बाद पूजन के वाद विद्यारंभ संस्कार कराया । उन्होने छात्रो से कहा कि संसार में ज्ञान सर्व श्रेष्ठ है।
इस कार्यक्रम में जनार्दन, विक्रम, पारसनाथ, प्रवेश, अनामिका खुशबू पार्वती रितिका रेनू करिश्मा आदि की सहभागिता सराहनीय रही। रामस्वरूप यादव ने कहा कि विद्यालय संस्कार युक्त शिक्षा के लिए संकल्प बद्ध है ।