तीन दिवसीय कार्यक्रम में दिव्यों की स्थिति, समन्वय, सहयोग पर विमर्श
बस्ती। नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, इंडिया द्वारा आरसीआई से एक्रेडिटेड तीन दिवसीय ऑफलाइन सीआरई कार्यक्रम का आयोजन गोरखपुर स्थित ’राजकीय स्पर्श बालिका इंटर कॉलेज’ में किया गया। इसमें बस्ती से लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विशेष शिक्षकों के लिये ब्रेल साक्षरता कौशल संवर्धन पर विमर्श किया गया।
नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, इंडिया द्वारा गोरखपुर में ’राजकीय स्पर्श बालिका इंटर कॉलेज एवं राजकीय स्पर्श बालक इंटर कॉलेज’, तथा लखनऊ में ’राजकीय स्पर्श बालिका एवं बालक इंटर कॉलेज’ को ’कंप्यूटर एजुकेशन’ हेतु निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में ’मुख्य अतिथि’ के रूप में ’दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, गोरखपुर मंडल’ के उपनिदेशक अनूप कुमार सिंह’ उपस्थित रहे।
’विशिष्ट अतिथि’ के रूप में एनएबी इण्डिया के ’मानद सचिव गोपाल कृष्ण अग्रवाल’, ’ संत बली चौधरी जी’ एवं ’श्रीमती प्रियंका सिंह कार्यकारिणी सदस्य, एनएबी इण्डिया की उपस्थिति रहीं। ’ऑनलाइन माध्यम’ से एनएबी इण्डिया की ’कार्यक्रम समन्वयिका वंदना बरनवाल’ एवं ’कोर्स कोऑर्डिनेटर जयश्री ठाकुर’ भी कार्यक्रम से जुड़ी रहीं।
उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथियों का ’माल्यार्पण’ किया गया। इसके बाद ’दृष्टिबाधित बालिकाओं’ द्वारा ’सरस्वती वंदना’ प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम में ’श्री जवाहरलाल जी’, ’प्रधानाचार्य, राजकीय स्पर्श बालिका इंटर कॉलेज’ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। तीन दिवसीय सीआरई कार्यक्रम’ के कोऑर्डिनेटर राम सुरेश द्वारा समन्वय किया गयाऔर विनोद कुमार उपाध्याय, रामजी शुक्ला, राजकुमार यादव, पुष्पेश आर्य’ सहित कुल ’50 अध्यापकों’ ने सहभागिता की। संचालन ’राजकीय स्पर्श बालिका इंटर कॉलेज’ के ’प्रवक्ता प्रदीप कुमार मिश्रा ने किया।