उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर विकास भवन में भव्य आयोजन, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव की उपस्थिति में हुआ दीप प्रज्वलन से शुभारंभ
जितेन्द्र पाठक
संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर स्थित डीपीआरसी हाल एवं प्रांगण में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश प्रोफेसर जयंत खोत, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमर राय, जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा गणेश जी एवं सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का सीधा प्रसारण उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा देखा व सुना गया। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी एवं स्टॉलों का अवलोकन कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कलाकारों, किसानों, उद्यमियों व लाभार्थियों का सम्मान, योजनाओं का हुआ व्यापक प्रचार-प्रसार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश प्रोफेसर जयंत खोत ने कहा कि उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध प्रदेश है। यहाँ सभी धर्मों एवं समुदायों का अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने जनपद के स्थानीय कलाकारों से संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया तथा कहा कि कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस हमें प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, सांस्कृतिक विरासत एवं विकास यात्रा पर गर्व करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण एवं रोजगार सृजन को और अधिक गति देने का आह्वान किया।
विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रदेश भगवान राम, भगवान कृष्ण, संत-महात्माओं और महान कवियों की धरती है। विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान ने प्रदेश के बदलते स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश निरंतर “उत्तम प्रदेश” की ओर अग्रसर है तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान कृषि, उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, उद्यान, पशुपालन एवं जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरुष एवं महिला लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र, टूल किट, ट्रॉली बैग, पुरस्कार एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का भी वितरण किया गया।
समारोह में बाल विकास पुष्टाहार, पंचायतीराज, ग्राम विकास, उद्योग, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पिछड़ा वर्ग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उद्यान, मत्स्य, कृषि, भूमि संरक्षण, नगरीय विकास, सेवायोजन, कौशल विकास एवं सूचना विभाग द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई गईं।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम प्रवीण कुमार शुक्ला, परियोजना निदेशक विजयंत सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उप निदेशक कृषि डॉ. राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी दीपचंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य अधिकारीगण, महिलाएं, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।