आरएलएसएमसी इंटरनेशनल स्कूल,पॉलिटेक्निक चौराहा बस्ती में सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन

आरएलएसएमसी इंटरनेशनल स्कूल,पॉलिटेक्निक चौराहा बस्ती में सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन

 

बस्ती।आज शुक्रवार को आरएलएसएमसी इंटरनेशनल स्कूल, बस्ती में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई। इस पावन अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएँ एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे और सामूहिक रूप से माँ सरस्वती की वंदना की। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रीता खंडेलवाल एवं विद्यालय के प्रबंधक श्री मुकेश खंडेलवाल जी ने भी पूजा में सहभागिता कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और शैक्षणिक उन्नति के लिए माँ सरस्वती से आशीर्वाद की कामना की।

इस अवसर पर पूजा उत्सव के दौरान पूजा ओझा द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए माँ सरस्वती की महिमा पर प्रकाश डाला तथा कुछ मूल मंत्रों की जानकारी दी गई, जिनसे छात्रों की स्मरण शक्ति एवं एकाग्रता बढ़ाने का संदेश दिया गया।

पूरे विद्यालय परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा और कार्यक्रम अत्यंत उत्साह, अनुशासन एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।