महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। ‘अयोध्या से शिखर’ अभियान के तहत आयोजित धर्म ध्वज यात्रा के माउंट एवरेस्ट बेस कैंप के प्रथम पड़ाव को सफलतापूर्वक पूरा करने और ब्लू नेक होटल संस्थान के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित ‘धर्म ध्वज पूजन’ कार्यक्रम में क्षेत्र की कई गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की।
प्रमुख अतिथि और चर्चा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महंत मिथिलेश नन्दिनी शरण जी महाराज उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर अभय सिंह जी और धर्म मार्गदर्शक राजपुरोहित मधुर जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर ले जाने के प्रयासों की सराहना की। विशेष उपलब्धियां समारोह के मुख्य आकर्षणों में शामिल रहे। पर्वतारोहण की सफलता: पर्वतारोही नरेंद्र कुमार को उनकी साहसिक यात्रा और माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक धर्म ध्वज फहराने के लिए सम्मानित किया गया। संस्थान की वर्षगांठ ब्लू नेक होटल के एक सफल वर्ष पूरा होने पर आयोजक आशीष सारण और ऋतुराज भारद्वाज ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक एकता का संदेश आयोजकों ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य अयोध्या की आध्यात्मिक ऊर्जा को विश्व की सबसे ऊंची चोटियों तक पहुँचाना और युवाओं में साहस व धर्म के प्रति जागरूकता पैदा करना है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।