मंत्र उच्चारण के साथ वीणा वादिनी मां सरस्वती पूजन के साथ सूर्या एकेडमी में नए शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय खलीलाबाद स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा, आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया गया।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने विद्यालय के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, शुभी देवी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चिंतामणि उपाध्याय, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्जन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। पूरा विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा।
इस अवसर पर डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ही विद्या की देवी माँ सरस्वती का अवतरण हुआ था, इसलिए इस दिन सरस्वती पूजा का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में शिक्षा, साधना और अनुशासन का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान होता है। सभी को माँ सरस्वती की आराधना कर सुख, शांति और ज्ञान की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू, अभिभावकों में दिखा उत्साह
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराते नजर आए। विद्यालय प्रबंधन द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया गया।
प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में आगामी फरवरी माह में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि कक्षा 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से निःशुल्क टैबलेट प्रदान किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने में मदद मिलेगी।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से अनुशासन, परिश्रम और संस्कारों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, डॉ. चिंतामणि उपाध्याय, घनश्याम त्रिपाठी, आशुतोष पांडेय, नितेश द्विवेदी सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।