सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने पर ही हम और आप सुरक्षित होंगे। – प्रो0 सुनीता तिवारी
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज क्ष) आज दिनांक 19/02/2026 को महिला महाविद्यालय, बस्ती में *राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान* कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 सुनीता तिवारी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया।
सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति महाविद्यालय की छात्राएं शाम्भवी शुक्ला एवं उम्मे कुलसुम द्वारा किया गया।
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान द्वारा *रैली के माध्यम* से लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान उन्होंने बाजारों में घूमकर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया। महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया।
कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में नाजिया खातून और रिमझिम आदि छात्राओं द्वारा भाषण और कविता की प्रस्तुति की गयी।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 सुनीता तिवारी ने अपने आशीर्वचन में कहा बच्चों आपने सुना होगा सावधानी हटी दुर्घटना घटी। आवश्यक है कि आप वाहन आदि को चलाते वक्त सड़क के नियमों का पालन करें। आप अपने गंतव्य तक तभी पहुँच सकते हैं जब आपका मन्तव्य ठीक हो।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० कमलेश पांडेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम संचालन करते हुए उन्होंने अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा- “जब हम स्वयं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे तभी अन्य भी करेंगे।”
कार्यक्रम अधिकारी डॉ० कमलेश पांडेय के द्वारा आभार ज्ञापन कर राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया।
इस अवसर पर डॉ०सीमा सिंह, डॉ० सुधा पांडेय, डॉ०नूतन यादव, डॉ०सुहासिनी सिंह, श्रीमती प्रियंका सिंह, श्रीमती नेहा परवीन, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, श्रीमती पूनम यादव, कुमारी मोनी पाण्डेय एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।
*कार्यक्रम की आख्या*
प्रियंका सिंह
सहा०आचार्य,हिंदी