रायपुर में कहानिका अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
रायपुर (छत्तीसगढ़) : शांतिनगर स्थित विमतारा भवन में “कहानिका” हिंदी पत्रिका के तत्वाधान में 18 जनवरी 2026 को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का भव्य और गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। संध्या 3:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक चले आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से आए साहित्यकारों, कवियों एवं रचनाकारों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय डॉ. महेंद्र कुमार ठाकुर, श्रीमती शशि दुबे, इंद्रजीत तिवारी ‘निर्भीक’, श्याम कुंवर भारती, डॉ. ओम प्रकाश द्विवेदी, डॉ. सुनील दत्त मिश्रा एवं डा. शिखा गोस्वामी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। उद्घाटन सत्र का मंच संचालन डॉ. रश्मि लता मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना किरण वाजपेई (बिलासपुर) ने तथा गणेश वंदना, देवी गीत – श्याम कुंवर भारती (बोकारो, झारखंड) द्वारा किया गया तथा स्वागत गीत सुभाष शुक्ला (रायपुर) ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण डॉ. रश्मि लता मिश्रा द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर डॉ. श्याम कुंवर भारती द्वारा संकलित सांझा काव्य संग्रह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तथा संजय श्रीराम धोते की ‘विनोबा सेवा साधना और समाज’ नामक पुस्तकों का विमोचन भी संपन्न हुआ।
इसके पश्चात स्वर्णलता द्विवेदी, संतोष श्रीवास्तव सम, गोवर्धन लाल बघेल, निवेदिता वर्मा मेघा, भारती यादव मेघा, रूपा कुमारी, अंशिता सिन्हा को काशी हिंदी विद्यापीठ बनारस द्वारा ‘विद्या वाचस्पति मानद सम्मान’ प्रदान किया गया एवं देशभर के अनेक साहित्यकारों को जिनमें प्रमुख रूप से , रश्मि लता मिश्रा, सीमा निगम, डॉ. सीमा अवस्थी, नरेंद्र वैष्णव, नावेद रजा दुर्गवी, मिताली श्रीवास्तव वर्मा, डॉ. संजय श्रीराम घोटे, गायत्री पाण्डेय, जगन्नाथ पांडेय, सोनिया सोनो, शिखा गोस्वामी निहारिका (मुंगेली), सुधीर श्रीवास्तव, श्याम कुंवर भारती, रवि शर्मा ‘राधेय’ सहित अनेक रचनाकार को ‘कहानिका काव्य महारथी सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती शशि दुबे, इंद्रजीत तिवारी ‘निर्भीक’, श्याम कुंवर भारती प्रधान संपादक कहानिका ने अपने व्यक्तव्य में उद्देश्य पूर्ण रचनाओं का सृजन करने का सुझाव दिया ताकि वे सभी कृतियां मिल का पत्थर बने ।साथ ही व्याकरण , अलंकरण, उपमा मुहावरों और प्रचलित लोकोक्तियों का प्रयोग कर रचनाओं को और भी पठनीय बनाया जा सकता है।
भारती जी ने संस्था के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा – संस्था लगातार हिंदी साहित्य ,साहित्यकारों और क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचार प्रसार और विस्तार हेतु कार्य कर रही है जैसे देश विदेश में साहित्यिक और कवि सम्मेलनों का आयोजन, ऑभासी साहित्यिक आयोजन,पत्रिका का डिजिटल और हार्ड कॉपी में प्रकाशन, अनेक एकल और सांझा संकलनों का निःशुल्क प्रकाशन ,साहित्यिक प्रशिक्षण और ज्ञानवर्धन किया जा रहा है। जैसे हरिद्वार, अयोध्या, बनारसी, मैहर, चित्रकूट, इंदौर , काठमांडू नेपाल और मार्च 26 में दुबई में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन होने जा रहा है।इसके बाद मॉरीशस, ऑस्ट्रेलिया और तंजानिया में होगा।
साथ ही शीघ्र हो मानदेय कवि सम्मेलन भी प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें बेरोजगार और आर्थिक रूप से कमजोर कवियों और साहित्यकारों को मानदेय देकर आयोजनों में आमंत्रित किया जाएगा।अगला साहित्यिक सम्मान समारोह फरवरी माह 26 में रांची झारखंड में होना तय है।
इसके अलावा डॉ. ओम प्रकाश द्विवेदी, डॉ. सुनील दत्त मिश्रा फिल्म निर्माता रायपुर, तथा मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र कुमार ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके पश्चात आयोजित सम्मान समारोह का मंच संचालन सीमा निगम ने किया।
चाय-विश्राम के पश्चात काव्य-पाठ नावेद रजा दुर्गवी के मंच संचालन में सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 20 कवियों ने अपनी सशक्त रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। सभी कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन श्याम कुंवर भारती ने किया तथा सभाध्यक्ष द्वारा समापन की घोषणा के साथ यह साहित्यिक महोत्सव सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।