डॉ शिखा का रायपुर में मकस द्वारा भव्य सम्मान

डॉ शिखा का रायपुर में मकस द्वारा भव्य सम्मान

 

रायपुर (छ. ग.):: सांतिनगर के विमतारा भवन में महिला कल्याण समिति, झारखंड के तत्वावधान में आयोजित एक भव्य साहित्यिक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लेखिका / कवयित्री डॉ. शिखा गोस्वामी निहारिका का विशेष रूप से शानदार स्वागत कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन विशेष रुप से डॉ. शिखा के लिए ही रखा गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के साथ डॉ. शिखा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर प्रधान संपादक डॉ. श्याम कुंवर भारती, हिंदी विद्यापीठ के कुलपति, कुल सचिव इंद्रजीत तिवारी निर्भीक तथा माया फाउंडेशन के प्रधान डॉ.महेंद्र कुमार ठाकुर के कर-कमलों द्वारा डॉ. शिखा गोस्वामी निहारिका का श्रीफल, अंगवस्त्र, 3 स्मृति-चिह्न (काव्य महारथी, काव्य रत्न व काव्य महारथी काठमांडू) तथा तीन सम्मान-पत्र भेंट किए गए।

समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. श्याम कुंवर भारती ने कहा कि ‘शिखा एक ऐसी साहसी बेटी हैं, जो दूसरों के लिए प्रेरणा हैं। स्वयं कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए भी उनके होंठों की मुस्कान कभी कम नहीं होती, और यही मुस्कान लोगों को आगे बढ़ने की शक्ति देती है।

गोण्डा (उ.प्र.) के वरिष्ठ कवि साहित्यकार यमराज मित्र सुधीर श्रीवास्तव ने शिखा की जिजीविषा को नमन करते हुए कहा कि तमाम चुनौतियों को धता बताते हुए अपने जूनून से इतनी कम उम्र की एक बच्ची ने मील का पत्थर स्थापित कर अपनी बड़ी लकीर स्वयं से खींच कर अपनी पहचान को जो प्रेरक आयाम दिया है, वह अपने आप में एक मिसाल है।

आभार धन्यवाद करते हुए अपने वक्तव्य में डॉ. शिखा गोस्वामी निहारिका ने कहा कि आज मकस संस्था देश ही नहीं, विदेशों में भी पहचान बना रही है, जिसका पूरा श्रेय प्रधान संपादक डॉ. श्याम कुंवर भारती को जाता है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि आदरश्रेष्ठ श्याम कुंवर भारती केवल मेरे गुरु ही नहीं, मेरे साहित्यिक पिता हैं, जिन्होंने मुझे इस धरातल से उठाकर ऊँचाइयों तक पहुँचाया।

 

कार्यक्रम में उपस्थित सभी कवियों ने डॉ. शिखा गोस्वामी निहारिका की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके साथ स्मृति-चित्र खिंचवाए। उक्त आयोजन साहित्यिक दृष्टि से अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी रहा।