मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की सेवा में आगे आई संस्कृत इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट

अयोध्या।
मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा सेवा कार्य किए गए। इसी क्रम में संस्कृत इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट की ओर से अयोध्या के आचारी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए भव्य भोज का आयोजन किया गया।
यह आयोजन आचारी मंदिर के महंत विवेक दास के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें मौनी अमावस्या पर अयोध्या पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में अयोध्या के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महंत विवेक दास ने कहा कि “रामनगरी अयोध्या सदैव भक्तों से गुलजार रहती है। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करना ही हमारा धर्म है। प्रभु श्रीराम की नगरी में रहकर उनकी सेवा और भक्तों की सेवा ही जीवन का प्रमुख उद्देश्य है। इसी भावना के साथ समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्कृत इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट की अहम भूमिका रही। आयोजन में कंपनी के मालिक जसवीर धामा, सीईओ मयंक धामा, एमडी आशु बजाज, निदेशक रेखा पाण्डेय, मानस मिश्रा, आदित्य गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं ने इस सेवा आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। मौनी अमावस्या के अवसर पर यह आयोजन श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समर्पण का सुंदर उदाहरण बना।