निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 70 मरीजों का उपचार
बस्ती। रविवार मानव कल्याण सेवा संस्थान द्वारा होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से डा. नवीन कुमार सिंह के संयोजन में मूडघाट चौराहे के निकट निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मंें 70 मरीजों की जांच के साथ उन्हें औषधि और परामर्श दिया गया। मिजिल्स, चिकन पाक्स से बचाव हेतु लोगों को जागरूक कर दवायें दी गई।
डा. वी.पी. चौरसिया, डा. जे.पी. शुक्ला, डा. डी.वी. चौधरी ने मरीजों को उपचार किया। शिविर को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से पवन कुमार, प्रवीण कुमार, साम्भवी सिंह आदि ने सहयोग किया।