पेशकार अध्यक्ष, अतुल पाण्डेय मंत्री निर्वाचित

पेशकार अध्यक्ष, अतुल पाण्डेय मंत्री निर्वाचित

सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में 1681 ने किया मतदान

बस्ती । रविवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन और पदाधिकारियों का चुनाव पं. अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह परिसर में गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष और मंत्री पद पर मतदान हुआ जिसमें 1681 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। 1047 मत प्राप्त कर पेशकार अध्यक्ष चुने गये, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सोमईराम को 534 मत प्राप्त हुये, 117 मत इन वैलिड रहा। 1284 मत प्र्राप्त कर अतुल पाण्डेय ने मंत्री पद पर जीत दर्ज किया। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शिवकुमार यादव को मात्र 282 मत मिले जबकि 117 मत इन वैलिड रहा। सफाई कर्मचारियों की एकजुटता के लिये सर्व सम्मत से सोमईराम और शिव मंगल पाण्डेय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरिश्चन्द्र गुप्ता को उपाध्यक्ष, अशोक दूबे को संरक्षक घोषित किया गया।

चुनाव अधिकारी राम सहाय यादव, सुधीर शर्मा और शिव कुमार यादव की देख रेख चुनाव सम्पन्न हुआ। ज्ञात रहे कि इसके पूर्व जिला कोषाध्यक्ष पद पर राम कृपाल चौधरी, संगठन मंत्री मो. सलीम, लेखा सम्प्रेक्षक राजकुमार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये थे। ठंड के बावजूद सफाई कर्मियों में अधिवेशन और चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल रहा। देर शाम तक परिणाम घोषित हुआ।

मतदान के दौरान मुख्य रूप से मनोज चौहान, बलराम यादव, शिवा कुमार, दिनेश श्रीवास्तव, राजेश कन्नौजिया, असलम अंसारी, विपिन द्विवेदी, लालजी निषाद, शैेलेन्द्र कुमार, बुधई प्रसाद, महेन्द्र प्रताप राव, अनिल श्रीवास्तव, राम कृपाल के साथ ही हजारों की संख्या में सफाईकर्मी मौजूद रहे।