अनियंत्रित पिकअप किराना स्टोर में घुसी: कार को टक्कर मारी, ड्राइवर को झपकी आने से हादसा
रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। पड़ोसी जनपद कौशांबी से चूनी-चोकर लादकर जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप के चालक को अचानक झपकी आ गई। अनियंत्रित वाहन ने सामने से आ रही स्विफ्ट कार को टक्कर मारी और सड़क किनारे स्थित एक किराना स्टोर में जा घुसा। यह घटना रखहा बाजार में हुई, जहां जमील अहमद के पुत्र निजाम अहमद ‘गाजी किराना स्टोर’ नाम से दुकान चलाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार शाम करीब 3:35 बजे जिला मुख्यालय से पट्टी की ओर जा रही पिकअप अनियंत्रित हो गई। चालक को झपकी लगने के कारण वाहन सीधे सामने से आ रही स्विफ्ट कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे बनी किराना दुकान में घुस गई। इस घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। दुकान के अंदर मौजूद ग्राहक और दुकानदार जान बचाने के लिए भागे। गनीमत रही कि हादसे के समय दुकान में अधिक लोग मौजूद नहीं थे, जिससे किसी बड़े जान-माल के नुकसान से बचा जा सका। कुछ सेकंड की देरी भी गंभीर परिणाम दे सकती थी, लेकिन लोगों की सतर्कता से सभी सुरक्षित रहे। हादसे में दुकान का शटर, काउंटर और अंदर रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। स्विफ्ट कार और पिकअप वाहन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि यदि पिकअप थोड़ी और आगे बढ़ती तो अन्य दुकानों में भी घुस सकती थी, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती थी। सूचना मिलते ही कंधई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर कंधई सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है।