फिल्म महाकाली में बने शुक्राचार अक्षय खन्ना के अभिनय की अभी से हो रही है प्रशंसा

फिल्म महाकाली में बने शुक्राचार अक्षय खन्ना के अभिनय की अभी से हो रही है प्रशंसा,,,,,,

अनुराग लक्ष्य, 15 जनवरी

सलीम बस्तवी अज़ीज़ी

मुम्बई संवाददाता ।

देखा जाए वर्ष 2025 पूरा अक्षय खन्ना के ही नाम रहा । 2025 के शुरू फरवरी माह में जहां अक्षय खन्ना ने फिल्म , छावा, से जबरदस्त ओपनिंग की थी, वहीं 2025 के अंत दिसंबर में फिल्म ,धुरंधर, से इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी बेजोड़ अदाकारी से अपनी शानदार अभिनय का परचम लहराया।

सूत्रों के मुताबिक आज अक्षय खन्ना ने सभी बड़े सितारों की नींद हराम कर रखी है। जिस अक्षय खन्ना के बारे मे लोग तरह तरह की बातें कर रहे थे, वही लोग अब अपनी भाषा बदल चुके हैं। फिलहाल अक्षय खन्ना अब बहुत आगे निकल चुके हैं। अब कोई राजनीति या उल्टे सीधे लफ्ज़ों के वार से अक्षय खन्ना का कोई नुकसान नहीं हो सकता है। फिल्मों की बाढ़ आ चुकी है। लेकिन अक्षय खन्ना अपनी आदत के अनुसार वही फिल्में साइन कर रहे हैं जो उनकी बारीक नज़र अपने भविष्य को देख रही है।

आपको बता ते चलें कि इस वक्त जो फिल्म कर रहे हैं वो फिल्म तेलुगु सिनेमा की बनने वाली फिल्म है ,,महाकाली,, जिसमें वह शुक्राचार की भूमिका अदा कर रहे हैं। जिसमें उनके बेजोड़ अदाकारी की अभी से ही तारीफ हो रही है। महाकाली में उनका रोल न तो हीरो का है और न ही खलनायक का, बल्कि वोह इस फिल्म में अधर्म के खिलाफ भी लड़ते हैं और धर्म की रक्षा भी करते हुए नजर आ रहे हैं। सोचिए ऐसा रोल प्ले करने वाला फिल्म में क्या प्रभाव छोड़ सकता है। निसंदेह अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म महाकाली भी एक नया इतिहास रचने को तैयार है।