महिंद्रा की दो नई गाड़ियों की पुलिस अधीक्षक ने की लॉन्चिंग
-एक्सयूवी 9 एस और एक्सयूवी 7एक्स ओ को बताया भरोसे, तकनीक और स्वदेशी मजबूती का प्रतीक
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) जनपद में बुधवार को स्वदेशी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा की दो नई गाड़ियों -एक्सयूवी 9 एस एवंर एक्सयूवी 7एक्स ओ का भव्य शुभारंभ किया गया। रेलवे स्टेशन स्थित होटल सुयश पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर दोनों गाड़ियों की लॉन्चिंग की। कार्यक्रम का आयोजन होरा मोटर्स की ओर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि महिंद्रा की गाड़ियां वर्षों से गुणवत्ता, मजबूती और भरोसे का प्रतीक रही हैं। उन्होंने कहा कि नई इलेक्ट्रिक गाड़ी एक्सयूवी 9 एस पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। वहीं एक्सयूवी 7एक्स ओ आधुनिक तकनीक, बेहतर सुरक्षा मानकों और शानदार परफॉर्मेंस के साथ ग्राहकों की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतरती है। उन्होंने कहा कि दोनों ही गाड़ियां भारतीय तकनीक पर आधारित हैं, जिस पर देशवासियों को गर्व है और यही कारण है कि लोगों का महिंद्रा ब्रांड पर अटूट विश्वास बना हुआ है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन समय की मांग है। इससे न केवल ईंधन की बचत होगी बल्कि प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। महिंद्रा कंपनी द्वारा स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देते हुए लगातार नए और आधुनिक मॉडल बाजार में उतारना सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम में बस्ती क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने भी महिंद्रा कंपनी की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस ये गाड़ियां आम लोगों के लिए सुरक्षित, किफायती और उपयोगी सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम, मजबूत बॉडी और आधुनिक फीचर्स के कारण यह गाड़ियां परिवारों की पहली पसंद बन सकती हैं।
महिंद्रा कंपनी के एमडी एवं प्रबंधन की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान कंपनी के मैनेजर किशन सिंह ने नई गाड़ियों की तकनीकी विशेषताओं, माइलेज, सुरक्षा फीचर्स एवं आधुनिक डिजाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों को तैयार किया गया है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल, संतकबीरनगर जनपद के प्रभारी अजय सिंह गौतम, प्रांत के विशेष संपर्क प्रमुख धर्मेंद्र चौरसिया, वरिष्ठ समाजसेवी कपिल देव सिंह ‘मम्मू’, सुमन सिंह, आशा सिंह, अमर सिंह, मंत्री विनय सिंह रावत, जिला प्रमुख धर्म प्रसाद, नीरज, सलील सिंह, सनम सिंह सरदार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमित प्रताप सिंह, हरि सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, राम प्रताप सिंह, हिमांशु पाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने दोनों नई गाड़ियों का अवलोकन किया और महिंद्रा के इस कदम को जनपद के ऑटोमोबाइल बाजार के लिए सकारात्मक बताते हुए कंपनी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।