महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। रामनगरी के कोरिया पार्क में आयोजित बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक महोत्सव का बुधवार को उल्लासपूर्ण और गरिमामय वातावरण में समापन हो गया। भक्ति, लोकसंस्कृति और सामाजिक सहभागिता से ओत-प्रोत इस आयोजन ने अयोध्यावासियों के बीच सांस्कृतिक चेतना का नया संचार किया। कीर्ति पांडेय के कुशल नेतृत्व और राहुल शर्मा के विशेष प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम ने कई दिनों तक नगर के वातावरण को जीवंत बनाए रखा।
महंत सीताराम दास ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सूर्य कुंड के महंत सीताराम दास महाराज उपस्थित रहे। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में महंत ने कहा, “ऐसे आयोजन युवाओं को संस्कारों और सकारात्मक ऊर्जा से जोड़ते हैं, जिससे समाज में आपसी सौहार्द मजबूत होता है। प्रतिभाओं का हुआ सम्मान मंच पर अपनी कला का लोहा मनवाने वाली प्रमुख प्रतिभाओं में शिवानी किसले, शगुन, सिद्धि और सुभी शुक्ला शामिल रहीं। मुख्य अतिथि के हाथों सम्मान पाकर युवा प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे।
सांस्कृतिक विरासत की दिखी झलक महोत्सव के दौरान पिछले कुछ दिनों में आयोजित कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रमुख आकर्षण रहे। गणपति भजन एवं भजन संध्या ।भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा परिसर। प्रतियोगिताएं: पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोकगीत लोढरी गीत और पारंपरिक लोक गायन ने क्षेत्रीय विरासत को जीवंत कर दिया।
आयोजक ने जताया आभार
कार्यक्रम के अंत में आयोजक कीर्ति पांडेय ने मुख्य अतिथि, कलाकारों और स्थानीय जनसमूह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक समारोह नहीं, बल्कि लोकसंस्कृति को सहेजने और युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने का एक सार्थक प्रयास है।